बाल मेला में श्रीराम मन्दिर के मॉडल ने किया आकर्षित
पाली। अपैक्स इंटरनेशनल स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल, विज्ञान प्रदर्शनी गेम जोन तथा आर्ट एंड क्राफ्ट का बच्चों के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया। नर्सरी व केजी के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत रंगारंग नृत्य ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केंद्र बच्चों द्वारा निर्मित राम मंदिर अयोध्या का मॉडल रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निर्देशक गणेश जयसवाल, प्रबंधक अमन पाण्डेय तथा श्वेता मिश्रा उपस्थित थे। क्रार्यकम को सफल बनाने में शिक्षकगण अल्का जायसवाल, वैशाली मिश्रा, मुस्कान भावनानी, संगीता डिक्सेना, पंकज राज, शुभम पाण्डे, करुणा वैष्णव, दीप्ति खैरवार, मंजु शुक्ला, नागमणी, कुसुम तथा सहयोगी दुर्गेश, शैलेंद्र, निधि, सोनाली, प्रभा आदि अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।