Friday, March 14, 2025

बाल सदन स्कूल बालको में विदाई समारोह आयोजित

Must Read

बाल सदन स्कूल बालको में विदाई समारोह आयोजित

कोरबा। भारत एल्यूमिनियम कर्मचारी शिक्षण समिति इंटक द्वारा संचालित बाल सदन हायर सेकंडरी स्कूल स्कूल बालको में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इसमें विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंचस्थ अतिथि का स्वागत कर कक्षा 12वीं के वरिष्ठ विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन समिति ने पेन भेंट कर बोर्ड परीक्षा में सफलता के लिए प्रोत्साहित किया। कक्षा 11वीं के छात्रों ने बैच लगाकर व भेंट देकर सम्मानित किया। नाटक और मनोरंजक नृत्य की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। 12वीं के विद्यार्थियों के लिए खेल का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अंत में कुछ वरिष्ठ विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव रमेश जांगीड़, सदस्य आरके नामदेव, प्राचार्य संतोष कुमार कौशल, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मन लगाकर पढ़ाई करने व लक्ष्य प्राप्ति के लिए छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने व बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This