Wednesday, January 28, 2026

बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान, दिन हो या रात बार बार गुल हो रही बिजली

Must Read

बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान, दिन हो या रात बार बार गुल हो रही बिजली

कोरबा। ऊर्जा नगरी में बिजली आपूर्ति व्यवस्था लचर है। शहर में बिना हवा और बारिश के बार-बार बिजली बंद होना आम समस्या हो गई है। शहर के लगभग अधिकांश क्षेत्रों में रोज लाइन ट्रिपिंग और बिजली बंद की समस्या हो रही है। इसे लेकर पूरे शहर वासी परेशान है। लेकिन लोगों को इस समस्या से निजात नहीं मिल रही है। शहर के पाड़ीमार जोन अंतर्गत स्थित इंडस्ट्रियल एरिया सबस्टेशन से ही जुड़े क्षेत्र में ही समस्या काफी गंभीर है। यहां 33/11 केवी का सब स्टेशन संचालित है। यह शहर के काफी पुराने बिजली सब स्टेशनों में से एक है। इस सब स्टेशन से गोकुलनगर,इंडस्ट्रियल एरिया और बालको फीडर के जरिए शहर औद्योगिक क्षेत्र के अलावा गोकुल नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जेल कॉलोनी,रिसदी,डूमरडीह और आसपास के अन्य क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई की जाती है। लेकिन वर्तमान में इंडस्ट्रियल एरिया सब-स्टेशन की लाइन से जुड़े क्षेत्रों में बिजली की समस्या गहरा गई है। आए दिन लाइन फाल्ट की शिकायत के कारण इन क्षेत्रों में बिजली बंद की समस्या रहती है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से समस्या और बढ़ गई है। क्षेत्र में किसी भी समय बिजली बंद हो जाती है। घंटों तक बिजली बंद के बाद भी पावर ट्रिपिंग की समस्या बनी रहती है। लोगों का कहना है कि शहर की बिजली व्यवस्था भगवान भरोसे है। बिजली के आने-जाने का कोई टाइम निर्धारित नहीं है। कभी मेंटेनेंस के नाम पर तो कभी आंधी बारिश की वजह से फाल्ट की समस्या से शहर क्षेत्र में असमय बिजली गुल हो जाती है।
बॉक्स
इंडस्ट्रियल एरिया बिजली सब-स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में परेशानी कायम
इंडस्ट्रियल एरिया बिजली सब-स्टेशन से पहले ही भैसमा,करतला व इसके आसपास के कई गांवों में बिजली की सप्लाई की जाती थी। इसके कारण इस सब स्टेशन पर काफी लोड रहता था। लेकिन खरमोरा में 132 केवीए सबस्टेशन के चार्ज होने के बाद दूरस्थ गावों के लिए बिजली सप्लाई खरमोरा 132 केवीए सब-स्टेशन से की जाने लगी। इसके अलावा खरमोरा में 33/11 केवी का अलग सब-स्टेशन का निर्माण होने से भी इस क्षेत्र के लोगों को राहत की उम्मीद थी। लेकिन इसके बाद भी इंडस्ट्रियल एरिया बिजली सब-स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में बिजली की समस्या दूर नहीं हो रही है।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से जगह कौन बने मुख्य अतिथि...

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से...

More Articles Like This