Thursday, January 22, 2026

बीएमओ को हटाए जाने के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मी लामबंद, मांग नहीं मानी गई तो बेमियादी हड़ताल की चेतावनी

Must Read

बीएमओ को हटाए जाने के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मी लामबंद, मांग नहीं मानी गई तो बेमियादी हड़ताल की चेतावनी

कोरबा। खंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) कटघोरा डॉ. रूद्रपाल सिंह को पद से हटाए जाने का स्वास्थ्य कर्मियों ने विरोध किया है। उन्हें बीएमओ बनाए रखने की मांग की है। स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि बिना उचित कारण डॉ. रूद्रपाल को हटाया जाना ठीक नहीं है। स्वास्थ्य कर्मियों ने इसे मनोबल को हतोत्साहित करने वाला कदम बताया है।बीएमओ रुद्रपाल को पद से हटाए जाने के बाद रविवार को कटघोरा में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्यकर्मी फेडरेशन की बैठक हुई। इसमें 120 से अधिक कर्मचारी शामिल हुए। कर्मचारियों ने कहा कि डॉ. रूद्रपाल सिंह 2015 से कटघोरा में खंड चिकित्सा अधिकारी के दायित्वों का निर्वहन करते आए हैं। इस अवधि में उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं हुई है। कोविड- 19 में जब कटघोरा कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया था, तब डॉ. रूद्रपाल ने पूरी क्षमता से काम किया और कोविड की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके खिलाफ कभी शिकायत नहीं मिली। कर्तव्य में लापरवाही का कोई मामला सामने नहीं आया। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्यकर्मी फेडरेशन ने कोरबा जिला प्रशासन से तुरंत डॉ. रूद्रपाल को खंड चिकित्सा अधिकारी के पद पर बहाल करने की मांग है। अन्यथा सामुहिक अवकाश व धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। संघ का कहना है कि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो छत्तीसगढ़ स्वास्थ्यकर्मी फेडरेशन बेमियादी हड़ताल पर जाएगा। गौरतलब है कि शनिवार को कोरबा जिला प्रशासन ने डॉ. रूद्रपाल को कटघोरा खंड चिकित्सा अधिकारी के पद से हटा दिया था। उनकी जगह डॉ. रंजना तिर्की को नया खंड चिकित्सा अधिकारी बनाया था। तभी से कटघोरा में स्वास्थ्य कर्मचारियों की नाराजगी बढ़ गई है।

Loading

Latest News

स्वामी अविमुक्तेश्वारानंद के साथ हुए व्यवहार पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कांग्रेस नेताओं ने की घटना की निंदा की

कोरबा। प्रयागराज माघ मेला में स्वामी अविमुक्तेश्वारानंद के साथ हुए व्यवहार को लेकर एवं प्रयागराज माघ मेला प्राधिकरण द्वारा...

More Articles Like This