Wednesday, July 30, 2025

बीच बाजार पंच की डंडे से पिटाई, आरोपियों पर एफआईआर दर्ज

Must Read

बीच बाजार पंच की डंडे से पिटाई, आरोपियों पर एफआईआर दर्ज

कोरबा। हरदीबाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत मलगांव के वार्ड पंच के साथ बीच बाजार में जान से मारने की धमकी देकर डंडा से मारपीट की गई।मामले का प्रार्थी जवाहर सिंह चौहान पिता स्वर्गीय बली राम चौहान,42 वर्ष ग्राम मलगांव, थाना दीपका, का निवासी है और ग्राम पंचायत मलगांव वार्ड क्रमांक-13 का वर्तमान पंच है। संतराम चौहान निवासी मलगांव द्वारा मलगांव क्षेत्र में एसईसीएल दीपका के द्वारा अर्जित भूमि व मकान के संबंध में प्राइवेट कंपनी के तरफ से कोयला उत्खनन का काम करता है। अर्जित भूमि व मकान के नापी के संबंध में संतराम चौहान से प्रार्थी पंच का विवाद हुआ है, जिससे संतराम चौहान दुश्मनी रखता है। घटना दिनांक 26 अक्टूबर की शाम करीबन 6 बजे प्रार्थी हरदीबाजार साप्ताहिक बाजार में सब्जी ले रहा था, तभी संत राम चौहान अचानक उसके पास आकर गाली गुप्तार करने लगा तथा बोला कि तुझे आज जान से मारकर खत्म कर दूंगा। प्रार्थी ने संत राम चौहान को बोला कि गाली क्यों दे रहे हो,तब इतने में संत राम चौहान अपने साथ लाए डंडा से मारपीट करने लगा जिसे दाहिने पैर के घुटना, सिर, पीठ एवं हाथों के अंगुलियों में चोट आयी है। घटना के बाद मौके पर प्रार्थी का भतीजा अनिल कुमार चौहान, भांचा गणेश कुमार चौहान बीच-बचाव किये। पीड़ित ने रिपोर्ट में लेख कराया है कि संतराम चौहान मलगांव निवासी श्यामू जायसवाल का आदमी है, उसे पूरा यकीन है कि श्यामू जायसवाल, ओम प्रकाश जायसवाल, हीरामणी जायसवाल, गुलशन जायसवाल एवं मनोज गोभिल आदि लोगों के द्वारा संत राम चौहान के माध्यम से उससे मारपीट कराया गया है। बहरहाल जवाहर की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी संत राम चौहान एवं अन्य साथी के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया है। विवेचना के साथ अन्य की भूमिका तलाशी जा रही है।

Loading

Latest News

सचिव की ग्राम पंचायत सचिव ने हत्या कर शव में लगाई आग, अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी पर अब भी है कई उलझन

सचिव की ग्राम पंचायत सचिव ने हत्या कर शव में लगाई आग, अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी पर अब...

More Articles Like This