Wednesday, July 2, 2025

बीहड़ वनांचल में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

Must Read

बीहड़ वनांचल में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

कोरबा। बीहड़ पहाड़ी क्षेत्र श्यांग से 15 किलोमीटर दूर वन ग्राम बलसेंधा व मालीकछार स्थित है। यह धरमजयगढ़ तथा कोरबा जिले के बॉर्डर में स्थित है। कोरबा खंड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में श्यांग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ.राजेश गभेल, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक नेतराम, जगदीश धांगड़ वार्ड ब्वाय पैलद चलकर दोनों गांव पहुंची। जहां स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया गया। बलसेंधा की कुल आबादी 196 है। जहां 48 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मालीकछार के 185 लोगों में से 52 मरीजों का उपचार किया गया। दोनों गांव ग्रामीण ढोढ़ी का पानी पीते हैं। ब्लीचिंग पाउडर से पानी शुद्ध कर पीने उन्हें पाउडर वितरीत किया गया। प्रत्येक सप्ताह इसके उपयोग के संबंध में जानकारी भी साथ में पुटु खाने से मना किया गया। गांव में प्राथमिक उपचार के लिए दवा का भंडारण भी किया गया।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This