बेजा कब्जा पर नगर निगम ने की कार्रवाई
कोरबा जिले में स्वच्छ भारत अभियान के तहत कोरबा को भी सुंदर बनाने के लिए नगर निगम भी तमाम उपाय कर रहा है। इसी के तहत जगह जगह कब्जा कर गंदगी फैलाने वालों को बेदखल कर नगर निगम इस स्थान पर दुकान का निर्माण करना चाहता है, ताकि कब्जा धारियो को व्यवस्थित किया जा सके। शहर को खूबसूरत बनाने की दृष्टि से नगर निगम के तोड़ू दस्ता ने कोसाबाड़ी जोन में गीता देवी अस्पताल के सामने कब्जा करने वालों को बेदखल किया। कई दुकानों को हटाने के नोटिस के बाद भी जब किसी ने ध्यान नहीं दिया, तब मजबूरन निगम को कार्रवाई करनी पड़ी।