बेजा कब्जा रोकने समिति ने दिखाई सक्रियता
कोरबा। सर्वमंगला नगर वार्ड में हो रहे बेजा कब्ज़ा को रोकने ग्राम समिति सक्रिय है। ऐसे ही एक मामले में तालाब के पास रिक्त पड़ी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा बेजा कब्जा किया जा रहा था। इसकी सूचना समिति को दी गई। बेजा कब्ज़ा की सूचना मिलने पर समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और काम को बंद करा दिया। ग्राम समिति के सदस्यों ने बताया कि सर्वमंगला नगर दुरपा एसईसीएल का पुनर्वास ग्राम है, यहां समय-समय पर बेजा कब्जा किया जाता रहा है। समिति ने बताया की रिक्त पड़ी जमीन पर कुछ लोगों की टेढ़ी नजर बनी हुई है। मौका पाकर ऐसे लोग जमीन पर कब्जा करते हैं और बाद में उसे बेच देते हैं। लेकिन अब ग्राम समिति ऐसा नहीं होने देगी। अब बेजा कब्ज़ा को रोका जायेगा इसके लिए एसईसीएल प्रबंधन से भी बात की जाएगी। इस काम में वार्ड के लोग भी पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं।
![]()

