कोरबा। शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात का दबाव होने के बाद भी मालवाहकों के चालकों द्वारा बेतरतीब ढंग से वाहनों की पार्किंग की जाती है। जिससे एक ओर जहां यातायात में व्यवधान होता है तो एक्सीडेंट की घटनाएं भी होती है। जिसके मद्देनजर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने ट्रैफिक पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया। जिसके बाद बुधवार की दोपहर ट्रैफिक डीएसपी डीके सिंह, टीआई तेजकुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राताखार नहर पुल व ध्यानचंद चौक के पास ऐसे मालवाहकों पर लॉक की कार्रवाई की। जिससे वाहन मालिकों के बीच हडक़ंप मच गया। ट्रैफिक डीएसपी सिंह के मुताबिक मालवाहकों की पार्किंग तय स्थानों पर की जानी चाहिए। प्रमुख चौराहों व सडक़ पर वाहनों की पार्किंग किए जाने पर लगातार कार्रवाई की जाएगी। शहर के सीएसईबी चौक से स्टेडियम तिराहा होते राताखार जोड़ा पुल तक स्टेडियम बायपास रोड किनारे बेतरतीब ढंग से मालवाहक खड़े कर दिए जाते हैं। कई गैराज संचालक सडक़ पर ही वाहन खड़ी करके मरम्मत कार्य करते हैं। बुधवार को ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीम ने राताखार नहर पुल से लेकर स्टेडियम तिराहा होते हुए सीएसईबी चौक तक सडक़ पर खड़ी गाडिय़ों को हटाने के लिए 48 घंटे का समय दिया है। जिसके बाद वाहनों को सीधे जब्त करके टोचर से खींचकर ले जाने की चेतावनी दी गई है। इस दौरान नगर निगम अपर आयुक्त विनय मिश्रा, जोन प्रभारी अखिलेश शुक्ला समेत निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
![]()

