Tuesday, November 18, 2025

बेतरतीब पार्किंग ने बढ़ाई व्यवसायियों की टेंशन

Must Read

बेतरतीब पार्किंग ने बढ़ाई व्यवसायियों की टेंशन

कोरबा। त्योहार का सीजन शुरू होने के साथ विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान यातायात व्यवस्था को बिगाड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। सीएसईबी चौराहे के नजदीक कुछ दुकानों के सामने आसपास के कारोबारी के द्वारा कर और बाइक खड़ी कर देने के कारण समस्या पेश आ रही है और दुकानदारी पर सीधा असर पड़ रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर से सीएसईबी चौराहे को जाने वाले रास्ते पर बड़ी संख्या में व्यावसायिक संस्थान पहले से खुले हुए हैं और अब इनमें नए सिरे से बढ़ोतरी हो रही है। कारोबारी ने अपने लाभ के लिए कई प्रकार की वैरायटी दुकानों में रखी है, लेकिन वहां पर आने वाले ग्राहकों के वाहनों को खड़ा करने के लिए उचित पार्किंग व्यवस्था का प्रबंध नहीं किया है। इसी इलाके में एक होटल शुरू होने के साथ समस्या का विस्तार हो गया है। बड़ी संख्या में कर और दुपहिया के साथ यहां पहुंचने वाले ग्राहकों के द्वारा आसपास संचालित दुकानों के सामने के परिसर में अवैध तरीके से गाडिय़ों को पार्क किया जा रहा है। ऐसे में इस संस्थान का संचालन करने में दिक्कत आ रही है और ग्राहक यह सुनिश्चित नहीं कर पाए कि वे अपनी गाडिय़ों को कहां रखें। बताया जाता है कि सुबह से लेकर शाम तक यही सिलसिला यहां पर बना रहता है।

Loading

Latest News

जिंदा कारतूस सह देशी कट्टा संदिग्ध हुए गिरफ्तार

कोरबा जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने देसी कट्टा और करीब 20 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को...

More Articles Like This