कोरबा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग ने शुक्रवार को जनपद पंचायत करतला एवं कटघोरा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत चल रहे आवास निर्माण कार्यों की ग्राम पंचायतवार विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा बैठक में सीईओ ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए कि आवास निर्माण कार्यों में तत्काल प्रगति लाई जाए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। सीईओ ने निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत शेष सभी अपूर्ण आवासों को हर हाल में 31 मार्च 2025 तक पूर्ण किया जाए। वहीं वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत स्वीकृत सभी आवासों को आगामी 15 दिवस के भीतर प्रारंभ करते हुए प्लिंथ स्तर तक पूर्ण कर जियोटैगिंग सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। समीक्षा बैठक में सीईओ ने जनपद पंचायत करतला की न्यून प्रगति वाली ग्राम पंचायत रोगदा एवं बीरतराई के नोडल अधिकारियों के जनवरी माह के वेतन भुगतान रोकने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बिना सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहने वाले 7 ग्राम पंचायत सचिवों के विरुद्ध एक दिवस के वेतन कटौती करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना अंतर्गत 40 से 50 पात्र हितग्राहियों का चयन कर आगामी 15 दिवस के भीतर उनका पंजीयन कराने हेतु सभी ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया। जनपद पंचायत करतला में समीक्षा बैठक में अनुपस्थित पाए गए जिन ग्राम पंचायत सचिवों पर कार्रवाई की गई, उनमें ग्राम पंचायत खुटकुड़ा, जुनवानी, कराइनारा, धमकांचा, कलगामार, सुपातराई एवं कनकी शामिल हैं। सीईओ जिला पंचायत ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए समय-सीमा में आवास निर्माण पूर्ण कराने तथा शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करतला एवं कटघोरा,सहायक परियोजना अधिकारी, जिला आवास समन्वयक, सहायक अभियंता, ग्राम नोडल अधिकारी – तकनीकी सहायक सचिव,रोजगार सहायक आदि उपस्थित रहे।
![]()

