ब्रेकिंग न्यूज़…..डाक मतपत्र की गिनती के बाद कोरबा में लखन लाल देवांगन और रामपुर में फूल सिंह राठिया आगे
कोरबा। विधानसभा चुनाव में जारी मतगणना में कोरबा व रामपुर सीट पर डाक मत पत्र की गिनती पूरी हो गई है दोनों ही सीट पर वर्तमान विधायक दिग्गज नेता जय सिंह अग्रवाल और ननकी राम कंवर अपने प्रतिद्वंदी क्रमश: लखन लाल देवांगन और फूल सिंह राठिया से पीछे हो चुके हैं। जय सिंह अग्रवाल 900 मत से तो ननकी राम कंवर 810 मत से पीछे चल रहे हैं।