ब्रेकिंग न्यूज़…….व्यापारी अशरफ सहित तीन की हत्या, पुलिस ने तीन संदिग्धों को लिया हिरासत, शहर में दहशत का माहौल
कोरबा। जिला अंतर्गत कोरबा में बुधवार देर रात हुए दिल दहला देने वाले तिहरे हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। वही जाने माने स्क्रैप व्यवसाय से जुड़े अशरफ मेमन सहित तीन लोगों की उनके फार्महाउस में गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। जानकारों के अनुसार मृतकों में कबाड़ व्यवसायी अशरफ मेमन, एक स्थानीय युवक और बिलासपुर जिले का एक युवक शामिल है। वही प्रारंभिक जांच में हत्या को बेहद क्रूरता से अंजाम दिया जाना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वही इस घटना के बाद कोरबा जिले में हड़कंप मचा हुआ है और लोगो में दहशत का माहौल है। वही सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना स्थल कोरबा शहर के समीप स्थित मेमन के फार्महाउस बताया जा रहा है, जहाँ से अहम साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही इस मामले की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। इस तिहरे हत्याकांड से पूरे शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है। आखिर जाने माने कबाड़ी व्यवसायी की हत्या कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है। यह पुलिस के लिए सर दर्द बनी हुई है। इस हत्याकांड ने कोरबा शहर को हिला कर रख दिया है। वही इस मामले में पकड़े गए संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर जांच जारी है।
![]()

