Friday, November 22, 2024

भाजपा जिलाध्यक्ष ने जताया ट्रेजरी में रखे बैलेट मतपत्र पर गड़बड़ी की आशंका, स्ट्रांग रूम में शिफ्ट कर चाक-चौबंद सुरक्षा को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Must Read

भाजपा जिलाध्यक्ष ने जताया ट्रेजरी में रखे बैलेट मतपत्र पर गड़बड़ी की आशंका, स्ट्रांग रूम में शिफ्ट कर चाक-चौबंद सुरक्षा को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कोरबा। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह ने विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारी के अलावा 80+ आयु वाले और दिव्यांगजनों से कराए गए बैलेट पेपर से मतदान के साथ छेड़छाड़ की आशंका जताई है। जिले के चारों विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से बैलेट पेपर मतपत्र को ट्रेजरी से स्ट्रांग रूम में शिफ्ट करने और उसकी सुरक्षा को चाक-चौबंद करने ज्ञापन सौंपा हैं। वही भाजपा जिलाध्यक्ष ने शंका जाहिर करते हुए कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ से शिकायतें मिल रही है कि जिस ट्रेजरी में चुनाव ड्यूटी किए अधिकारी/कर्मचारी और 80+ आयु वाले सहित दिव्यांगजनों द्वारा डाले गए बैलेट पेपर मतपत्र रखे गए हैं वहां अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही हो रही है। इसके चलते मतपत्रों में हेराफेरी की प्रबल संभावना है। जिसको रोकने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है की सुरक्षा की दृष्टि से बैलेट पेपर मतपत्र को ट्रेजरी से निकालकर स्ट्रांग रूम में रखा जाए। साथ ही सुरक्षा को भी बढ़ाया जाए। सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए।17 नवंबर को मतदान से पहले जिले में निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारी, 80+ आयु और दिव्यांगजनों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने बैलेट पेपर से मतदान कराने की व्यवस्था की थी। उन मतपत्रों को जिला मुख्यालय के ट्रेजरी में रखा गया है। जिनकी गिनती 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान की जाएगी। इसी बैलेट पेपर मतपत्र की रखरखाव को लेकर भाजपा नेता अब सवाल उठाने लगे हैं।

Loading

Latest News

महिलाओं की शिकायतों के बाद फ्लोरा मैक्स का डायरेक्टर अखिलेश हिरासत में, फूट डालो राज करो की नीति पर कंपनी कर रही काम

महिलाओं की शिकायतों के बाद फ्लोरा मैक्स का डायरेक्टर अखिलेश हिरासत में, फूट डालो राज करो की नीति पर...

More Articles Like This