भारतमाला प्रोजेक्ट का काम कर रही ठेका कंपनी के ग्रेडर में अज्ञात लोगों ने लगा दी आग, एफआईआर दर्ज
कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम समान के पास भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सडक़ निर्माण करने वाली एक ठेका कंपनी के ग्रेडर में 10-15 युवकों ने आग लगा दी। घटना से पहले युवकों ने गाली-गलौज किया और ठेका कंपनी के कर्मचारियों को धमकाया। घटना में ग्रेडर क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके शीशे टूट गए हैं। बताया जाता है कि 19 फरवरी को गांव में रहने वाले 20 से 25 युवक ठेका कंपनी जेपी एसोसिएट के साइड के पास पहुंचे थे। ग्रामीणों ने ड्राइवरों के साथ मारपीट करते हुए सडक़ निर्माण के कार्य को बंद करा दिया था। इस मामले को सुलझाने के लिए ठेका कंपनी के साइड इंचार्ज ने ग्रामीणों से बात की थी। उन्होंने एक तालाब के गहरीकरण करने के लिए कहा था। सुपरवाइजर का आरोप है कि कंपनी ने मिट्टी गिली होने के कारण अभी तालाब गहरीकरण करने से मना किया था। इसी से युवक नाराज थे। उन्होंने कंपनी की ग्रेडर को तोडफ़ोड़ किया। उसमें आग लगा दिया। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि ठेका कंपनी के साइड इंचार्ज ने जिन लोगों को का नाम बताया है। वे घटना में शामिल थे या नहीं।