Wednesday, January 28, 2026

भालू के हमले में ग्रामीण घायल, सिम्स रिफर, खेत में काम करते समय किया हमला

Must Read

भालू के हमले में ग्रामीण घायल, सिम्स रिफर, खेत में काम करते समय किया हमला

कोरबा। वनमंडल कटघोरा के पसान रेंज अंतर्गत बलबहरा गांव में भालू के हमले में घायल हुए ग्रामीण को पेंड्रा जिला अस्पताल में उपचार के बावजूद उसके स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया है।
बलबहरा निवासी सेवासिंह गत दिनों अपने खेत में काम कर रहा था। तभी जंगल से अचानक धमके भालू ने हमला कर घायल कर दिया था। परिजनों तथा वन विभाग को जानकारी होने पर उसे उपचार के लिए पहले पसान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर दशा को देखते हुए पड़ोसी जिले गौरेला पेंड्रा मारवाही क्षेत्र के जिला अस्पताल भेज दिया था। पेंड्रा जिला अस्पताल में लगभग एक सप्ताह चले उपचार के बावजूद जब उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया। परिजन घायल ग्रामीण को लेकर सुबह बिलासपुर रवाना हुए, जहां भर्ती कराये जाने के बाद डॉक्टरों द्वारा उसका उपचार किया जाएगा। वन विभाग के अधिकारियों ने घायल ग्रामीण के परिजनों से कहा कि वन्य प्राणी के हमले में जन घायल होने पर उसके ईलाज का पूरा खर्च विभाग वहन करता है सो बेहतर से बेहतर ईलाज कराये ताकि उसे बचाया जा सके।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से जगह कौन बने मुख्य अतिथि...

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुराकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से...

More Articles Like This