मकान में निकले दो बेबी किंग कोबरा, मचा हडक़ंप
कोरबा। बारिश शुरू होने के साथ ही सांप व अन्य विषैले जीवों की सक्रियता बढ़ गई है। एसईसीएल के रामनगर स्थित एक मकान में किंग कोबरा के दो बच्चे मिलने से घर के लोगों को के बीच हडक़ंप मच गया। घर के भीतर एक कमरे में दोनों सांप फन फैलाए हुए बैठे थे। दोनों सांपों का रेस्क्यू किया गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। एसईसीएल के रामनगर क्षेत्र में एक मकान में अचानक कोबरा सांप के दो बच्चे निकल गए। जिसे देखकर घर के लोगों के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना नोवा नेचर टीम को दी। इसके बाद रेस्क्यू टीम के सदस्य राजू बर्मन द्वारा कोबरा के दोनों बच्चों का रेस्क्यू कर उन्हें वन्य क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया। नोवा नेचर के जितेंद्र सारथी ने बताया कि मकान में कोबरा सांप के बच्चे होने की सूचना पर उनका रेस्क्यू किया गया है। जितेंद्र ने बताया कि बारिश शुरू होने के साथ ही घरों के आसपास की झाडिय़ों से निकलकर सांप खुले स्थान या लोगों की घरों की तरफ आ जाते हैं। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह सांप के साथ छेड़छाड़ न करें इसकी सूचना तत्काल रेस्क्यू टीम को दें, ताकि आम जनों के साथ ही सांपों को भी सुरक्षित किया जा सके।