Wednesday, July 2, 2025

मकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर खाक, असामाजिक तत्वों पर आगजनी का संदेह

Must Read

मकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर खाक, असामाजिक तत्वों पर आगजनी का संदेह

कोरबा। विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत गांव बंजारी के एक मकान में आग लगने से घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया। चावल सहित अन्य खाद्यान्न की बोरियां भी जलकर राख हो गई है। इससे परिवार को काफी नुकसान हुआ है। सिर छिपाने के लिए भी घर में जगह नहीं है।असामाजिक तत्वों पर आगजनी का संदेह है। बताया जाता है कि विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम बंजारी में शांति बाई धनुहार का मकान है। गांव में ही शांतिबाई की मां बुधवारो का मकान है। रात लगभग आठ बजे बुधवारो बाई की मकान में आग लग गई। आसपास रहने वाले लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे, आग बुझाने का प्रयास करने लगे। शांतिबाई भी मां के मकान को देखने के लिए पहुंची। परिवार के सामने ही मकान जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि घटना में घर में रखा गया परिवार के सदस्यों का पूरा कपड़ा, बिस्तर, महुआ, चावल सहित अन्य सामान जल गया है। हालांकि ग्रामीणों ने घर में लगी आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग की लपटें इतनी अधिक थी कि समय पर आग बुझा नहीं सके। परिवार को आशंका है कि किसी शरारती तत्वों ने आग लगाई होगी।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This