Saturday, January 24, 2026

मणिपुर की पाशविक घटना सभ्य समाज के लिए कलंक: नंदी

Must Read

मणिपुर की पाशविक घटना सभ्य समाज के लिए कलंक: नंदी

कोरबा। मणिपुर में दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया जाना और उनके साथ हुए सामूहिक बलात्कार की कड़ी निंदा की जा रही है। जिसकी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की पूर्व राज्य समिति सदस्य सुखरंजन नंदी ने भी घोर निन्दा करते हुए कहा कि इस प्रकार की पाशविक घटना सभ्य समाज के लिए कलंक है। मणिपुर में जो घटनाएं घट रही है उससे साफ जाहिर होता है कि वहां पर कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। पुलिस की हिफाजत से हजारों की संख्या में एकत्रित हुए भीड़ ने महिलाओं को उठा ले जाकर इस घिनौनी कृत्य को अंजाम दिया है और जो एक महिला इस भीड़ से बचकर पुलिस थाना में पहुंचकर रिपोर्ट लिखाना चाहती थी उस महिला की रिपोर्ट तक थाना में दर्ज नहीं की गई है।
श्री नंदी ने कहा कि जब भीड़ ने महिलाओं को निर्वस्त्र कर रहा था तब एक महिला के भाई ने जब रोकने का प्रयास किया तब भीड़ ने उसे भी जान से मार डाला गया। इस तरह की हैवानियत की घटना यही साबित करता है कि मणिपुर के लोगो में किस तरह से नफरत फैली हुई है।
उन्होंने जनता से इस जघन्य घटना का तीव्र विरोध करने का आह्वान किया है।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा अहिरन नदी से लगातार रेत की चोरी व छोटे छोटे गलियों से भारी भरकम रेती लोड ट्रेक्टरों के आवागमन से कालोनी में...

बांकी मोंगरा अहिरन नदी से लगातार रेत की चोरी व छोटे छोटे गलियों से भारी भरकम रेती लोड ट्रेक्टरों...

More Articles Like This