मध्यप्रदेश की शराब की खेप पकड़ाई
कोरबा। कोरबी चौकी पुलिस ने मध्य प्रदेश में निर्मित शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वाहन में शराब की तस्करी की जा रही है। इसके साथ पुलिस एक्शन मोड पर आई। उसने मुख्य मार्ग पर नजर रखी और संबंधित वाहन के आने की प्रतीक्षा की। वाहन को रुकवा कर चेक किया गया, जिसके बारे में सूचना प्राप्त हुई थी। जायजा लेने पर उसमें शराब की काफी मात्रा मिली। पूछताछ में पता चला कि संबंधित ब्रांड पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में उत्पादित हुआ है। नियम विरुद्ध रूप से उसे छत्तीसगढ़ में कंज्यूम करने की कोशिश की जा रही थी। इसमें अलग-अलग ब्रांड की शराब के होने की बात सामने आई है। इसके अनुसार संबंधित मात्रा की गणना शुरू कराई गई। मध्यप्रदेश के किस इलाके से शराब को वाहन में लोड कर छत्तीसगढ़ में कहां पर अनलोड करने की तैयारी थी यह जांच का विषय है।