Thursday, September 11, 2025

मनरेगा, पीएम आवास, एनआरएलएम सहित योजनाओं की हुई समीक्षा, अमृत सरोवरों को ग्रामीणों की आजीविका संवर्धन के साधन बनाएं – सीईओ

Must Read

मनरेगा, पीएम आवास, एनआरएलएम सहित योजनाओं की हुई समीक्षा, अमृत सरोवरों को ग्रामीणों की आजीविका संवर्धन के साधन बनाएं – सीईओ

कोरबा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नाग ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,स्वच्छ भारत मिशन, डी एम एफ के कार्य सहित अन्य योजनाओं की गहन समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में निर्मित अमृत सरोवरों को ग्रामीणों की आजीविका संवर्धन का सशक्त साधन बनाया जाए। ग्रामीणों को मत्स्य पालन हेतु प्रेरित किया जाए तथा मत्स्य विभाग के सहयोग से सरोवरों में मत्स्य बीज डाला जाए। साथ ही सरोवरों के तट व मेढ़ पर दलहन फसल लगाकर अतिरिक्त आय का मार्ग प्रशस्त किया जाए। सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत सभी अधूरे आवासों को प्राथमिकता से पूर्ण करने पर जोर दिया। उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ और एसडीओ को निर्देश दिए कि ग्राम सचिवों एवं आवास मित्रों की नियमित समीक्षा करें तथा मैदानी अमला सतत ग्राम भ्रमण कर हितग्राहियों को समय पर आवास पूर्ण करने हेतु प्रेरित करें।सीईओ ने वित्तीय वर्ष 2025- 26 में खनिज न्यास संस्थान मद से स्वीकृत स्कूल, आंगनवाड़ी भवन, पीडीएस गोदाम के निर्माण कार्य 15 सितंबर तक हर हाल में प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा कार्यों में पारदर्शिता एवं जन-सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए तैयार किए जा रहे क्यूआर कोड शीघ्र ही सभी ग्राम पंचायत भवनों में चस्पा किए जाएं। इसके साथ ही युक्तधारा पोर्टल पर लक्ष्य अनुसार कार्य स्वीकृति, लंबित सामाजिक अंकेक्षण प्रकरणों का निराकरण एवं वसूली शीघ्र पूर्ण की जाए। सीईओ ने सभी जनपद पंचायतों को एनआरएम एवं एग्रीकल्चर श्रेणी के कार्यों में निर्धारित प्रतिशत व्यय सुनिश्चित करने, ईएमबी के माध्यम से कार्य मूल्यांकन- सत्यापन समय सीमा में पूर्ण करने तथा एरिया ऑफिसर एप में आवास व मनरेगा कार्यों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य 2 अक्टूबर 2025 तक हर हाल में पूर्ण किए जाएं। वही समीक्षा बैठक में प्रभारी उप संचालक पंचायत मोहनीश देवांगन, सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती इंदिरा भगत, ईई आरईएस अशोक कुमार जोगी, एसडीओ आरईएस, सीईओ जनपद पंचायत, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, महात्मा गांधी नरेगा के जिला एवं जनपद पंचायत के अधिकारी,कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

ब्रेकिंग……CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक से पहले दो आदिवासियों की गोली मारकर हत्या, दहला कोयलांचल, आरोपी जवान हुआ गिरफ्तार

ब्रेकिंग......CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक से पहले दो आदिवासियों की गोली मारकर हत्या, दहला कोयलांचल, आरोपी...

More Articles Like This