मलेरिया, डेंगू के ने पसारे पांव, ब्लड सैंपल के लिए लग रही भीड़ , एक सप्ताह के भीतर 11 मलेरिया और दो डेंगू के मरीज मिले
कोरबा। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सामान्य दिनों में लगभग डेढ़ सौ अलग-अलग बीमारियों से संबंधित सैपल लिए जाते हैं। लेकिन मौसमी बीमारी की दस्तक के साथ ही लैब में सैंपल लेने दबाव बढ़ गई है। इन दिनों रोजाना लगभग दो सौ से अधिक मरीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं। इसमें सबसे अधिक मलेरियों लक्षण संबंधी मरीजों की संख्या अधिक है। जिले में मलेरिया और ढेंगू का प्रकाप बढऩे लगा है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लेकर सीएचसी और पीएचसी केंद्रों में इलाज कराने के लिए मौसमी बीमारी से परेशान मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही एक सप्ताह के भीतर 11 मरीज मलेरिया और दो डेंगू के चपेट में आए हैं।चिकित्सकों की ओर से मरीजों को मच्छर से बचने के लिए जरूरी उपाए की सलाह दे रहे हैं। मौसम में बदलाव से जिले में मौसमी बीमारी की चपेट में आने वाले मरीजों की संया अचानक से काफी बढ़ गई है। सबसे अधिक मरीज सर्दी, खांकी, बुखार, उल्टी, दस्त सहित अन्य मौसमी बीमारी के मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं मलेरिया और ढेंगू के मरीजों में भी इजाफा हुआ है। इस देखते हुए चिकित्सकों की ओर से सर्दी, सिर दर्द, बुखार से पीडि़त मरीजों को मलेरिया और ढेंगू की जांच की सलाह दी जा रही है। इससे लैब में सैंपल देने के लिए मरीजों की लंबी कतार लग रही है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी में रोजना लगभग 800 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक जुलाई से बुधवार तक की स्थिति में लगभग 20 मरीज की रिपोर्ट मलेरिया और पांच के डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट आए हैं। सबसे अधिक इस सप्ताह के भीतर मलेरिया के मरीज बढ़े हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को मच्छर से बचने की सलाह दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के मरीज मलेरिया के चपेट में आ रहे हैं।