Thursday, January 22, 2026

महतारी वंदन का किया आवेदन, एक बार भी खाते में नहीं आई रकम, 50 से अधिक महिलाएं शिकायत लेकर पहुंची कलेक्टोरेट

Must Read

महतारी वंदन का किया आवेदन, एक बार भी खाते में नहीं आई रकम, 50 से अधिक महिलाएं शिकायत लेकर पहुंची कलेक्टोरेट

कोरबा। राज्य शासन द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने कई योजना चलाई जा रही है। शासन की महतारी वंदन योजना का लाभ भी महिलाओं को मिल रहा है। महिलाओं के बैंक खाते में हर माह एक हजार रूपये जमा हो रही है। जिससे महिलाओं की जरूरतें पूरी हो रही है। शहर से लेकर गांव तक की महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। दूसरी ओर ग्राम पंचायत सोलवां की महिलाओं को आवेदन के बाद भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, जिसकी शिकायत लेकर महिलाएं कलेक्टोरेट पहुंची थी। जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत सोलवां के आश्रित गांव छुईढोढ़ा से 50 से अधिक की संख्या में महिलाएं कलेक्टोरेट पहुंची थी। उनका कहना है कि महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन किया था, परंतु उनके खाते में आज दिनांक तक एक भी राशि जमा नहीं हुई है, जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से परेशान हैं। उक्त संबंध में जांच कर योजना की राशि दिलाए जाने की मांग महिलाओं ने की है। शिकायत लेकर पहुंची महिलाओं में कमला बाई, सरस्वती, कुसुम लता, श्याम बाई, मंडावी बाई, बैसाखो बाई, सुशीला, बिरिछ कुंवर, सकुन बाई, अनिता, चंद्रबाई, सोनई बाई, जगमोती, मानमति सहित अन्य महिलाएं शामिल थीं।

Loading

Latest News

स्वामी अविमुक्तेश्वारानंद के साथ हुए व्यवहार पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कांग्रेस नेताओं ने की घटना की निंदा की

कोरबा। प्रयागराज माघ मेला में स्वामी अविमुक्तेश्वारानंद के साथ हुए व्यवहार को लेकर एवं प्रयागराज माघ मेला प्राधिकरण द्वारा...

More Articles Like This