Thursday, January 22, 2026

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी के कार्यों में मिल रही शिकायतें

Must Read

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी के कार्यों में मिल रही शिकायतें

कोरबा। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी के कार्यों में मिल रही शिकायतों को लेकर जनपद पंचायत सीईओ ने सख्ती बरती है। विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत कोरबी के सिंघिया और बंजारी के रोजगार सहायक को हटा दिया है। उन्हें अन्य स्थानों पर भेजा गया है। इनके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया है।उनके स्थान पर ग्राम माल्दा के रोजगार सहायक तीर्थपाल को कोरबी और कोरबी के रोजगार सहायक मुकेश कुर्रे को माल्दा भेजा है। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत होने वाले विकास कार्यों को लेकर सीईओ को गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थी। इस पर कार्रवाई की गई है। पूर्व में सीईओ ने लमना, घुंचापुर और मड़ई के रोजगार सहायकों पर भी कार्रवाई की थी। बंजारी के रोजगार सहायक अमित कुमार जायसवाल को जनपद पंचायत कार्यालय में अटैच किया गया है। गौरतलब है कि विकासखंड पाली में मनरेगा के तहत कराए जाने वाले विकास कार्यों में कई प्रकार की गड़बड़ियां मिल रही थी।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ में दो पैर वाला मूसवा, खा रहा है धान: सांसद श्रीमती महंत

कोरबा। लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत आज 20 जनवरी 2026 को कोरबा कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में जिला विकास...

More Articles Like This