Wednesday, November 19, 2025

महाप्रबंधकों को सिखाए जाएंगे प्रोजेक्ट व वित्तीय प्रबंधन के गुर

Must Read

महाप्रबंधकों को सिखाए जाएंगे प्रोजेक्ट व वित्तीय प्रबंधन के गुर

कोरबा। आईआईटी-आईएसएम का मैनेजमेंट स्टडीज एंड इंडस्ट्रियल इंजीनयरिंग विभाग साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) बिलासपुर के 30 महाप्रबंधकों को प्रोजेक्ट व वित्तीय प्रबंधन के गुर सिखायेगा। इसके लिए बिलासपुर में 24 से 28 जुलाई तक पांच दिवसीय प्रोजेक्ट एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट विथ एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर फॉर एक्जीक्यूटिव ऑफ एसईसीएल विषय पर कार्यशाला आयोजित किया जाएगा। वर्कशॉप में महाप्रबंधकों को प्रोजेक्ट और वित्तीय प्रबंधन के क्षेत्र में हाल में हुए विकास से अवगत कराया जाएगा। एसईसीएल में तकनीकी पर जोर दिया जा रहा है। मशीनों को हाईटेक करने के साथ कोयला उत्पादन व डिस्पैच में तकनीकी का इस्तेमाल होने लगा है। सुरक्षा को भी इससे जोड़ा गया है। अब इस कड़ी प्रबंधकों को वित्तीय प्रबंधन और प्रोजेक्ट के गुर से अवगत कराया जाएगा।

Loading

Latest News

जिंदा कारतूस सह देशी कट्टा संदिग्ध हुए गिरफ्तार

कोरबा जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने देसी कट्टा और करीब 20 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को...

More Articles Like This