Friday, August 8, 2025

महाप्रबंधक कार्यालय में घुसकर प्रदर्शन, पुलिस ने किया एफआईआर

Must Read

महाप्रबंधक कार्यालय में घुसकर प्रदर्शन, पुलिस ने किया एफआईआर

कोरबा। मेगा प्रोजेक्ट गेवरा, कुसमुंडा और दीपका में खदान से प्रभावित लोगों का विरोध बढ़ता जा रहा है। उनके द्वारा लगातार आंदोलन भी किए जा रहे हैं। कुसमुंडा के महाप्रबंधक कार्यालय में घुसकर 25 से 30 महिलाओं ने फिर से बसाहट और रोजगार की मांग को लेकर हंगामा किया। कई घंटे तक महिलाएं महाप्रबंधक कार्यालय के भीतर बैठीं रहीं। स्थानीय प्रबंधन और पुलिस की घंटों चली समझाइश के बाद महिलाएं कार्यालय से निकलकर बाहर गईं। इधर एसईसीएल के सुरक्षा विभाग ने कार्यालय में घुसकर हंगामा करने वाली महिलाओं पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कुसमुंडा थाना में केस दर्ज कराया है। इसमें बताया कि बुधवार को तारामणी कश्यप, कांती और रामशिल्ला यादव के नेतृत्व में कुसमुंडा क्षेत्र के आसपास रहने वाली 25-30 महिलाएं अनाधिकृत रूप से महाप्रबंधक कार्यालय के अंदर घुस गई। कार्यालय के द्वार पर बैठ गईं। इससे कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों अपने कार्यस्थल पर आने जाने में परेशानी हुई। उन्होंने बैठने का कारण पूछने पर भूमि के बदले रोजगार की मांग बताया। प्रबंधन की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया है। इसके पहले भी महिलाओं ने कार्यालय में महिलाओं ने प्रदर्शन किया था।

Loading

Latest News

युवती लापता, मामी पर अगवा कराने का आरोप

युवती लापता, मामी पर अगवा कराने का आरोप कोरबा। सगी मामी के द्वारा अपनी 22 वर्षीया भांजी को रायपुर ले...

More Articles Like This