महाविद्यालयों में अतिथि व्याख्याताओं से होगी पढ़ाई
कोरबा। जिले के लगभग सभी सरकारी कॉलेजो ने जनभागीदारी और अतिथि व्याख्याताओ की वैकेंसी निकल दी है। जिले के सभी 15 सरकारी महाविद्यालय में बड़ी तादाद में नियमित सहायक प्राध्यापकों के पद रिक्त हैं। इस रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि व्याख्याता और जनभागीदारी मद से स्ववित्तीय शिक्षकों की भर्ती की जाती है। कॉलेज प्रबंधन नियमित कक्षाओं के संचालन के लिए शासन के आदेश का इंतजार कर रहे थे।
आदेश मिलते ही कॉलेज में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई। पीजी कॉलेज सहित कुछ कॉलेजों में स्ववित्तीय शिक्षक पद आवेदन के लिए 30 और 31 जुलाई अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी।जबकि अतिथि व्याख्याता पद पर आवेदन के लिए अगस्त के पहले सप्ताह तक का समय दिया गया है। किस विषय के लिए भर्ती प्रक्रिया निकली है. इस संबंध में जानकारी कॉलेज की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। पीजी कॉलेज सहित रामपुर, करतला, बरपाली, बंजारी, बांकीमोंगरा सहित आदर्श और आत्मानंद महाविद्यालय में अंग्रेजी, हिंदी, गणित, बॉटनी, जूलॉजी, पत्रकारिता सहित आर्ट्स के अन्य विषयों में भर्ती प्रक्रिया निकाली गई है। कॉलेज में अतिथि व्याख्याता या स्ववित्तीय शिक्षक के तौर पर अध्यापन कार्य करवाने के लिए, संबंधित विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री अनिवार्य है। न्यूनतम 55 $फीसदी अंक वाले अभ्यर्थी इस वैकेंसी के लिए पात्र हैं। मेरिट के आधार पर उनका चयन किया जाता है।