Sunday, July 27, 2025

महाविद्यालयों में विधायक प्रतिनिधि मनोनीत

Must Read

महाविद्यालयों में विधायक प्रतिनिधि मनोनीत

कोरबा। रामपुर विधानसभा अन्तर्गत शासकीय महाविद्यालयों में जन भागीदारी के सामान्य परिसर में विधायक प्रतिनिधियों का मनोनयन किया गया है। विधायक फूलसिंह राठिया ने मनोनित पदाधिकारियों की सूची कलेक्टर को प्रेषित की गई है। जिसके अनुसार स्व. प्यारे लाल कंवर शासकीय महाविद्यालय भैंसमा के लिए सरमन सिंह कंवर, करतला महाविद्यालय के लिए कन्हैया चौहान, बरपाली महाविद्यालय के लिए कमल सिंह पैकरा, नवीन शासकीय महाविद्यालय रामपुर के लिए श्यामाधार राठिया व नवीन शासकीय महाविद्यालय उमरेली के लिए तरूण कुमार मांझी को विधायक प्रतिनिधि मनोनित किया गया है। जो महाविद्यालयों से संबंधित बैठकों में विधायक का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Loading

Latest News

व्यापारी के घर घुसकर लूट की कोशिश, गले में चाकू अड़ाकर रूपए-पैसे मांगने का आरोप

व्यापारी के घर घुसकर लूट की कोशिश, गले में चाकू अड़ाकर रूपए-पैसे मांगने का आरोप कोरबा। जिले में सिविल लाईन...

More Articles Like This