Wednesday, August 27, 2025

महिलाओं ने करू भात खाकर रखा तीज व्रत, पति की दीर्घायु के लिए 36 घंटे निर्जला व्रत, परिवार की सुख समृद्धि की कामना

Must Read

महिलाओं ने करू भात खाकर रखा तीज व्रत, पति की दीर्घायु के लिए 36 घंटे निर्जला व्रत, परिवार की सुख समृद्धि की कामना

कोरबा। तीज पर्व पर पति की दीर्घायु के लिए उपवास शुरू करने महिलाओं ने सोमवार की रात करेले की सब्जी खाकर (करूभात) रस्म निभाई। उन्हें आसपास घरों से न्योता मिला। कई गांवों में ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से तीज मनाने आई महिलाओं को करूभात खिलाया। सोमवार को भी तीजहारिन के आने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। तीज को लेकर महिलाओं में भी उत्साह नजर आ रहा है। जिले के कुछ गांव में महिलाओं के लिए विविध आयोजन भी हुए। इधर करूभात खाने व तीज मनाने सोमवार को भी तीजहारिनों के मायके जाने का सिलसिला जारी रहा। इसके कारण बसों व ट्रेनों में लोगों की अच्छी भीड़ देखी गई। सफर में परेशानी उठानी पड़ी। महिलाएं अपने मायके आने के बाद परिवार व अपनी पुरानी सहेलियों से मेल मुलाकात करती रहीं। रात को हाथों में मेहंदी लगाई और श्रृंगार की तैयारी की। ब्यूटी पार्लर में भी महिलाओं की भीड़ देखी गई। महिलाओं ने मंगलवार की सुबह पूजा के बाद निर्जला उपवास शुरू किया। दिनभर श्रृंगार व पूजा की तैयारी के बाद रात को भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा कर व्रत रखेंगी। बुधवार को पुन: विधि विधान से पूजा के बाद भोजन कर व्रत का पारण किया जाएगा।

Loading

Latest News

श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिवस शिव-सती चरित्र का सुनाया गया प्रसंग, गृहस्थ जीवन को भगवान का प्रसाद समझे – पंडित मेहता

श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिवस शिव-सती चरित्र का सुनाया गया प्रसंग, गृहस्थ जीवन को भगवान का प्रसाद समझे -...

More Articles Like This