महिला पीठासीन अधिकारी हो गई गायब, शो काज नोटिस
कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव से पहले बिना बताए महिला पीठासीन अधिकारी लापता हो गई। इस मामले में जिला प्रशासन ने महिला पीठासीन अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। इसके पहले उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।प्रशासन की ओर से बताया गया है कि घुड़देवा के अशासकीय माध्यमिक विद्यालय में कक्ष क्रमांक 17 के लिए नासिन बाई भाराद्वाज को पीठासीन अधिकारी बनाया गया था। 10 फरवरी की शाम 7 बजे नासिन बाई बिना सूचना दिए मतदान केंद्र से लापता हो गई। इसे प्रशासन ने गंभीर अनुशासनहीनता माना है और उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नासिन बाई शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घुड़देवा में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत है। महिला की चुनाव ड्यूटी लगाई गई थी और वह मतदान केंद्र पर भी पहुंची थी, लेकिन 11 फरवरी के मतदान के लिए उसे पीठासीन अधिकारी बनाया गया था।