Thursday, January 22, 2026

माँई जी फाउण्डेशन की 18 को सजेगी व्यंजनों की बगिया, छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के लगाए जाएंगे स्टॉल

Must Read

कोरबा। माँई जी फाउण्डेशन सोसायटी महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य करती है। फाउन्डेशन सोसायटी छत्तीसगढ़ी व्यांजनों के रस को जन-जन तक पहुँचाने के साथ ही साथ छत्तीसगढ़ी संस्कृति और धरोहर के संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ओपनथियेटर घंटाघर में 18 जनवरी रविवार को सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक व्यंजनो की बगिया का आयोजन रखा गया है। उक्त जानकारी प्रेस क्लब तिलक भवन में फाउंडेशन की अध्यक्ष निधि तिवारी ने दी।
उन्होंने कहा कि व्यंजनों की बगिया में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के स्टॉल जैसे चीला, फरा, अइरसा, पीडिया, पपची, देहरौरी, बड़ी, बिजौरी, दही मिर्ची आदि स्टॉल सजेंगें। अनेक प्रतियोगिताएँ फुगड़ी, खो-खो, कुर्सी दौड़, पतंग उडाओ प्रतियोगिता के साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ी वेशभूषा प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की थाली सजाओ प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है। इसी के साथ छत्तीसगढ़ी संस्कृति को प्रस्तुत करने के लिए शाम 4 बजे से लोकगीत जैसे पंडवानी की प्रस्तुति पूजा दीवान द्वारा दी जाएगी। इसी के साथ हमारे स्थानीय कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत, नृत्य, सुआ, गेड़ी, करमा, ददरिया, छेरछेरा आदि मनमोहक प्रस्तुति से आयोजन को 12:11 सजाया गया है। उन्होंने बताया कि कोरबा में पहली बार माँई जी और एपी प्रोडक्शन छत्तीसगढ़ी मॉडलिंग शो प्रस्तुत करेंगे। प्रेस वार्ता में संरक्षिका होमा खान, उपाध्यक्ष श्रद्धा बुंदेला, कोषाध्यक्ष पुष्पा तिवारी, सचिव हेमा शर्मा, सहसचिव रोशनी तिवारी एवं मीडिया प्रभारी रूपा तिवारी उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा थाना को मिल रही लगातार चुनौती,पुलिसिंग पे उठ रहा सवाल।

कोरबा जिले में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रहे हैं चाहे ओ डिजल हो या कबाड़ व अन्य...

More Articles Like This