Thursday, March 13, 2025

माचाडोली की ओर बढ़े हाथी, की जा रही निगरानी

Must Read

माचाडोली की ओर बढ़े हाथी, की जा रही निगरानी

कोरबा। वनमंडल कोरबा के बालको परिक्षेत्र में सक्रिय 12 हाथियों का दल अब बालको रेंज के सीमा को पार कर कटघोरा वनमंडल के एतमा नगर रेंज अंतर्गत माचाडोली पहुंच गया है। हाथियों के इस दल को यहां के जंगल में देखा गया। तथा इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई, जिस पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर गजदल की निगरानी में जुट गए हैं, वहीं माचाडोली व आसपास के गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का काम शुरू कर दिया गया है।

Loading

Latest News

चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई

चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई कोरबा। दर्री क्षेत्र के आईओसीएल चौक के पास बेतरतीब ढंग...

More Articles Like This