Saturday, September 13, 2025

मानदेय शिक्षक भर्ती में अनियमितता का आरोप, मामले की कलेक्टर से की गई शिकायत

Must Read

मानदेय शिक्षक भर्ती में अनियमितता का आरोप, मामले की कलेक्टर से की गई शिकायत

कोरबा। जिले के ग्राम लोतलोता में मानदेय शिक्षक भर्ती को लेकर एक बड़ा आरोप सामने आया है। ग्रामवासी अजय कुमार ने कलेक्टर को आवेदन देकर भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता और भेदभाव का आरोप लगाया है।
शिकायत में बताया गया कि अजय कुमार की पत्नी दुकाला ने शासकीय प्राथमिक शाला, लोतलोता में मानदेय शिक्षिका पद हेतु आवेदन किया था। उनके शैक्षणिक योग्यता के अंक 85 प्रतिशत हैं, जो अन्य आवेदकों की तुलना में सर्वाधिक हैं। बावजूद इसके ग्राम पंचायत की शिक्षा समिति द्वारा उनके आवेदन को यह कहकर अस्वीकार कर दिया गया कि वह सतनामी समाज से संबंधित हैं। अजय कुमार का कहना है कि समिति ने यह भी तर्क दिया कि दुकाला ने कोरोनाकाल में शिक्षा प्राप्त की है, जिससे उनका प्रतिशत अधिक आया है। जब सरपंच ने दुकाला को नियुक्त करने की बात कही, तब समिति ने दबाव बनाकर एक अन्य अभ्यर्थी कुमारी सोनू यादव, जिनके अंक मात्र 72.4 प्रतिशत हैं, का चयन कर लिया। प्रार्थी ने कलेक्टर से मांग की है कि भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच की जाए तथा या तो दुकाला को उनकी योग्यता के आधार पर नियुक्त किया जाए या फिर शिक्षा विभाग द्वारा नियमित शिक्षिका की नियुक्ति की जाए।

Loading

Latest News

विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र में बनी है मूलभूत समस्याएं,

विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र में बनी है मूलभूत समस्याएं, कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत...

More Articles Like This