मानसून के बाद एसईसीएल का कोयला उत्पादन बढ़ाने पर जोर, मेगाप्रोजेक्ट्स में उतरे सीएमडी, किया निरीक्षण
कोरबा। एसईसीएल सीएमडी हरीश दुहन सोमवार सुबह 5 बजे ही मेगाप्रोजेक्ट्स के दौरे के लिए निकले। श्री दुहन ने सबसे पहले दीपका खदान का निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि के लिए विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने खदान को 40 एमटी के वार्षिक लक्ष्य की दिशा में प्रगति तेज़ करने के निर्देश दिए तथा केसीसी ठेका कंपनी द्वारा ओबी निष्कासन कार्य की समीक्षा करते हुए इसे और गति देने पर बल दिया। इसके साथ ही खदान के बेंचेज़ और हॉल रोड्स को मानक अनुरूप एवं सुरक्षित बनाए रखने के निर्देश भी दिए। श्री दुहन ने मानसून उपरांत उत्पादन में तेजी लाने और हर स्तर पर परिचालन उत्कृष्टता सुनिश्चित करने पर विशेष ज़ोर दिया। दीपका के दौरे के उपरांत श्री दुहन ने गेवरा और कुसमुंडा खदानों का भी दौरा किया। उन्होने अधिकारियों से चर्चा की और उत्पादन-उत्पादकता की समीक्षा की और उत्पादन में वृद्धि के लिए दिशा-निर्देश दिए।