Wednesday, July 30, 2025

मानसून में बिजली की लचर आपूर्ति व्यवस्था, बारिश व हवा चलने से बिजली बंद की समस्या से लोग परेशान

Must Read

मानसून में बिजली की लचर आपूर्ति व्यवस्था, बारिश व हवा चलने से बिजली बंद की समस्या से लोग परेशान

कोरबा। मानसून से पहले बिजली विभाग मेंटेनेंस के नाम पर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में घंटो तक बिजली बंद रखता है। इस बार भी बारिश में निर्बाध रूप विद्युत व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए शहर के कई हिस्सों में रखरखाव कार्य किया गया ताकि बारिश हवा चलने पर भी व्यवस्था प्रभावित न हो लेकिन इसके बाद भी। हल्की बारिश व हवा चलने से बिजली बंद की समस्या से लोग परेशान है।बुधवार से रुक रुककर बारिश हो रही है। इसके बाद से ही शहर में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। थोड़ी देर तक हुई बारिश के बाद नगर के लगभग सभी क्षेत्रों में बार-बार बिजली का आना जाना लगा रहा। जिससे शहरवासियों की परेशानी बढ़ गई । गर्मी के दिनों में लोगों का जहां लोड शेडिंग की वजह से परेेशान होना पड़ता है वहीं अब थोड़ी बारिश हवा चलते से बिजली समस्या से जूझना पड़ रहा है। बीते तीन-चार दिनों से शहर के कई हिस्सों में दिन व रात में कई बार बिजली बंद हो रही है। इधर बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से लोगों की परेशानी और बढ़ती जा रही है। क्योकि दिन व रात में भी थोड़ी-थोड़ी देर के लिए शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल हो रही है। विभाग का कहना है कि मौसम की खराबी की वजह से बिजली व्यवस्था पर प्रभाव पड़ता है। तेज बारिश व लाइटनिंग की वजह से बिजली बंद की समस्या होती है। जहां फाल्ट की शिकायत रहती है वहां तत्काल सुधार के लिए बिजली विभाग का अमला भी सक्रिय है।

Loading

Latest News

सचिव की ग्राम पंचायत सचिव ने हत्या कर शव में लगाई आग, अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी पर अब भी है कई उलझन

सचिव की ग्राम पंचायत सचिव ने हत्या कर शव में लगाई आग, अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी पर अब...

More Articles Like This