मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत
कोरबा। मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। शहर के रामनगर क्षेत्र में यह मामला सामने आया है। महिला के पुत्र राकेश महंत के अनुसार रोज की तरह उसकी मां कांति महंत दिशा मैदान के उपरांत कोयला बनने में लगी हुई थी । इसी दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई । बताया जा रहा है कि मृतिका कांति महंत पिछले शाम से लापता थी । जिसकी लाश सुबह प्राप्त हुई । फिलहाल मामले की जानकारी होने पर मानिकपुर चौकी पुलिस के साथ ही रेलवे आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची । मर्ग पंचनामा की कार्रवाई के उपरांत शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।