मिनीमाता कालेज में मनाया गया कारगिल विजय दिवस
कोरबा। शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस के तहत कार्यकम का आयोजन किया गया। कार्यकम के बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ. तारा शर्मा उपस्थित रहे। कार्यकम में कारगिल विजय दिवस पर डाक्यूमेन्ट्री फिल्म प्रदर्शित की गई। पंच प्रण प्रतिज्ञा प्राचार्य के द्वारा दिलाई गई। कारगिल युद्ध में शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्वांजलि दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में एनएसएस गार्डन का निर्माण किया गया। कार्यकम का संचालन रासेयो स्वयं सेविका श्रद्धा जांगड़े के द्वारा किया गया। रासेयो कार्यकम अधिकारी वर्षा सिंह तंवर के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
![]()

