मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने उठी मांग, सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी ने दी आंदोलन की चेतावनी
कोरबा l दीपका परियोजना क्षेत्र मलगांव में किए गए मुआवजा घोटाला में सख्त कार्यवाही की मांग अब उठने लगी है।आम आदमी पार्टी ग्रामीण जिलाध्यक्ष जगलाल राठिया ने मामले में कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है। फर्जी तरीके से मुआवजा प्राप्त करने काल्पनिक मकान बनाने वालों के नाम सार्वजनिक करते हुए उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि एसईसीएल दीपका विस्तार परियोजना के तहत ग्राम मलगांव में अधिग्रहित की गई भूमि को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम कटघोरा द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि मुआवजे की सूची में दर्ज 152 मकान भौतिक रूप से अस्तित्व में ही नहीं हैं। ये सभी मकान काल्पनिक पाए गए हैं। विदित हो कि मई 2025 में ग्राम मलगांव की परिसंपत्तियों को हटाकर पूर्ण विस्थापन की प्रक्रिया के दौरान यह संदेहास्पद तथ्य उजागर हुआ। एसईसीएल द्वारा मुआवजे के लिए उपलब्ध कराई गई सूची में 78 ऐसे मकानों का उल्लेख था, जो मौके पर मौजूद ही नहीं थे। प्रशासन की तत्परता का स्वागत आम आदमी पार्टी के द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में पार्टी ने मांग किया है कि सभी लाभार्थियों के नाम को सार्वजानिक किया जाए। आरोपियों पर वैधानिक रूप से सख्त कार्यवाही की जाए। ताकि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति ना हो। क्योंकि मामला बेहद ही गंभीर है। मांगे जल्द पूरी नहीं होने की स्थिति में आम आदमी पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी।याद रहेगी मामले में खुलासा होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन की ओर से मामले की सूची सार्वजनिक नहीं की गई है। ना हीं इसमें शामिल अधिकारियों के खिलाफ कोई जांच की जा रही है जिसे लेकर अब जांच की मांग उठनी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि इस मुआवजा घोटाला में सफेदपोश, राजनीतिक पहुंच वाले लोग शामिल हैं। यही वजह है कि काल्पनिक मकानों के खुलासे के बाद इसमें शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने मांग की जा रही है।