Friday, March 14, 2025

मुआवजा नहीं मिलने से नाराज भूविस्थापित नेता ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

Must Read

मुआवजा नहीं मिलने से नाराज भूविस्थापित नेता ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

कोरबा। जिले के एसईसीएल दीपका एरिया में प्रबंधन द्वारा अधिग्रहित ग्राम मलगांव का मुआवजा प्रदान किए जाने की प्रक्रिया जारी है, जिसमें कई भूविस्थापित मुआवजा ले भी रहे हैं। परंतु मुख्यालय ने मुआवजा निर्धारण एवं प्राप्ति की प्रक्रिया को इतना जटिल बनाया हुआ है की भूविस्थापितों को अनेकों प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिससे त्रस्त होकर एक भू विस्थापित ने एरिया मुख्यालय में अर्द्ध नग्न प्रदर्शन किया। ऐसा ही एक मामला बीते शनिवार को दीपका महाप्रबंधक कार्यालय में देखने को मिला, जब अपने अधिग्रहित मकान का मुआवजा लेने के लिए भूविस्थापित नेता मनीराम भारती कार्यालय पहुंचे हुए थे,ऐसे में दीपका प्रबंधन द्वारा उनके दस्तावेजों में कमी बताते हुए उन्हें बाकी औपचारिकताएं पूरी करने की बात कही। जिससे मनीराम नाराज हो गए और एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहने लगे कि जब भूविस्थापितों के जन प्रतिनिधियों को ही एसईसीएल प्रबंधन परेशान कर रहा है तो आम भूविस्थापितों के साथ कैसा सलूक किया जाता होगा। ऐसा कहते हुए मनीराम भारती वहीं धरना देकर बैठ गए, अर्धनग्न होकर प्रदर्शन भी किया। इसके बाद प्रबंधन के आला अधिकारी हरकत में आए और महाप्रबंधक सक्सेना ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल मुआवजे की राशि को प्रदान करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। तब कहीं जाकर देर शाम पीडि़त भूविस्थापित के खाते में मुआवजे की रकम जमा करवाई गई। दरअसल मनीराम भारती के बेटे की शादी तय हुई है, तारीख नजदीक आ गया है परंतु प्रबंधन के अधिकारी दस्तावेजी कार्यवाही को धीमी गति से चला रहे थे, ऐसे में उनका आक्रोशित होना लाजमी था। हालांकि दीपका महाप्रबंधक के संज्ञान लेने के बाद मामला शांत हुआ और मनीराम संतुष्ट दिखे। परंतु प्रबंधन को चाहिए कि मुआवजा प्रक्रिया में सरलता के साथ प्रभावितों की समस्याओं का निराकरण किया जाए जिससे ऐसी स्थिति दुबारा उत्पन्न ना हो।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This