Friday, March 14, 2025

मुआवजा पाने सात साल से भटक रहे 91 परिवार, 16 जनवरी को अनिश्चितकालीन गेवरा खदानबंदी का ऐलान

Must Read

मुआवजा पाने सात साल से भटक रहे 91 परिवार, 16 जनवरी को अनिश्चितकालीन गेवरा खदानबंदी का ऐलान

कोरबा। कोयला उत्पादन के लिए जमीन देने वाले किसान वर्षों से मुआवजा पाने कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं इसके बाद भी उन्हें मुआवजा नहीं मिल रहा है। जिसे लेकर उनका आक्रोश भडक़े उठा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने आंदोलन का मन बना लिया है। जिसे लेकर उन्होंने पाली एसडीएम और गेवरा महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है।एसईसीएल गेवरा क्षेत्र अंतर्गत आमगांव के आश्रित मोहल्ला दर्राखाँचा, जोकाही डबरी के परिसम्पतयों, मकानों की मुआवजा का भुगतान पिछले 7 सालों से लटका प?ा है। प्रबन्धन और जिला प्रशासन के बीच फाइल इधर से उधर घूम रहा है। इस बीच परिसम्पतियों का मूल्यांकन करने वाले राजस्व अधिकारी और प्रबंधन के अफसरों का ट्रांसफर हो चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि भुगतान का भरोसा मिल जाने के कारण मकानों को ध्वस्त किया जा चुका है। वर्तमान तहसीलदार मौके पर मकान नहीं होने का हवाला देकर अपने हाथ खड़े कर चुके हैं, जिसके कारण 91 परिवार मुआवजा से वंचित हो रहे हैं। ऊजार्धानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के बैनर तले सोमवार को पाली एसडीएम और गेवरा महाप्रबंधक के कार्यलय में प्रदर्शन कर 5 सूत्रीय मांग पत्र के साथ 16 जनवरी से खदान में अनिश्चित कालीन आंदोलन की चेतावनी दी गयी है।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This