मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बिगड़ी पार्किंग व्यवस्था
कोरबा। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पार्किंग व्यवस्था नहीं सुधर रही है और ठेका कंपनी पार्किंग व्यवस्थित करने को लेकर भी ध्यान नहीं दे रही है। गेट नंबर एक और दो दोनों ही मुख्य द्वार पर ठेका कंपनी ने पार्किंग शुल्क के लिए कर्मचारियों की तैनाती कर दी है। लेकिन वाहनों को व्यवस्थित खड़ी करने को लेकर कर्मचारी नहीं लगाया है। अस्पताल में वाहन से पहुंचने वाले मरीज व परिजन गाड़ियों को तहां-तहां खड़ी कर रहे हैं। इसे लेकर अन्य मरीज, परिजन व स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ-साथ एंबुलेंस के आवाजाही में भी परेशानी हो रही है। अस्पताल में आपातकालीन गेट के आसपास, ओपीडी प्रवेश द्वार के सामने ट्रामा सेंटर के आसपास खाली पड़ी जगह वाहन खड़ी कर रहे हैं। इससे अव्यवस्था का आलम है। यह स्थिति आए दिन देखी जा सकती है। लेकिन पार्किंग के लिए सुनिश्चित जगह तय नहीं है। इससे लोगों को परेशानी होती है।