Friday, November 21, 2025

मेडिकल कॉलेज में 510 बेड की मिलेगी सुविधा, सुविधाओं के विस्तार की प्रक्रिया जारी

Must Read

मेडिकल कॉलेज में 510 बेड की मिलेगी सुविधा, सुविधाओं के विस्तार की प्रक्रिया जारी

कोरबा। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बढ़ती मरीजों की संख्या के साथ सुविधाओं के विस्तार की प्रक्रिया जारी है। आईपीडी में मरीजों की संख्या बढऩे की वजह से बेड कम पड़ रहे हैं। प्रबंधन को मरीजों के इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भवन के हॉल में बेड लगाने पड़ रहे हैं। स्थिति यह होती है कि हॉल भी अब कम पडऩे लगे हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए अस्पताल परिसर में 50 बेड वाली नए भवन की स्वीकृति दी है। इसका निर्माण कार्य भी चल रहा है। दो से तीन साल के भीतर अस्पताल में 510 बेड से अधिक हो जाएंगे। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीन जिला अस्पताल और ट्रामा सेंटर में मरीजों के इलाज शुरू होने के साथ ही प्रबंधन के पास अब 420 बेड है। अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 800 से अधिक ओपीडी (आउट पेंशन डिपार्टमेंट) और आईपीडी (इन पेशेंट डिपार्टमेंट) में रोजाना करीब 80 से अधिक मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। इस कारण जिला अस्पताल और ट्रामा सेंटर के भवन के वार्डों के साथ ही हॉल में भी मरीजों के लिए बेड लगाकर इलाज किए जा रहे हैं। जबकि हॉल से अन्य मरीज के साथ परिजनों की आवाजाही होती है। इससे संक्रमण का खतरा बना रहता है। हालांकि इस समस्या को दूर करने के लिए शासन ने दो नए भवन को स्वीकृति दी है। इसमें शासन ने 50 बेड वाली भवन 16.63 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। निर्माण एजेंसी सीजीएमएस को बनाया गया है। ठेका कंपनी ने अस्पताल परिसर के उद्यान की साफ-सफाई के साथ निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि इस भवन निर्माण के कार्य के लिए अभी दो वर्ष का तक समय लग जाएगा। भवन निर्माण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मरीजों को सुविधा का लाभ मिलेगा। यह भवन निर्माण के बाद प्रबंधन को हैंडओवर के बाद अस्पताल में बेड की संख्या 470 बेड हो जाएगी। इसके अलावा 40 बेड वाली आई हॉस्पिटल की भी स्वीकृति मिली है। 50 बेड और 40 बेड अस्पताल का भवन निर्माण पूरा होने के बाद बेड की संख्या 510 बेड हो जाएगी। गौरतलब है कि जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज के अधीन होने के बाद से अस्पताल में सुविधा बढ़ी है। इससे सरकारी अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसमें सबसे अधिक ग्रामीण, मध्यम वर्गीय व गरीब परिवार के लोग अस्पताल पहुंचते हैं।
बॉक्स
40 बेड का होगा आई हॉस्पिटल का निर्माण
मेडिकल कॉलेज के लिए शासन से आई हॉस्पिटल निर्माण की स्वीकृति भी मिली है। इसके लिए शासन ने फंड जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि आई हॉस्पिटल 40 बेड का होगा। यहां आईपीडी वार्ड और ऑपरेशन थिएटर (ओटी) के कक्ष बनाए जाएंगे। इसके अलावा आई बैंक भी बनाने की तैयारी है। वर्तमान में अस्पताल में नेत्र रोग विभाग के समक्ष 10 बेड ही हैं। लेकिन मरीजों की संख्या बढ़ गई है। ऑपरेशन भी सामन्य ऑपरेशन थिएटर में किए जा रहे हैं। इसके लिए मरीजों को ऑपरेशन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।

Loading

Latest News

SIR फॉर्म भरते समय साइबर ठगी से सतर्क रहें, सुरक्षित रहें’

कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत गणना फॉर्म भरने वाले मतदाताओं और...

More Articles Like This