मोबाइल स्क्रीन टूटने से नाराज भाई घर छोडक़र लापता
कोरबा। दादरखुर्द में मोबाइल के आवाज को कम और ज्यादा करने के बीच स्क्रीन टूटने से नाराज भाई घर छोडक़र चला गया। बड़े भाई की सूचना पर पुलिस ने मामले में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि दादरखुर्द दामाद मोहल्ला में मनीष साहू व उसके दो भाई और एक बहन साथ में रहते हैं। सोमवार की रात लगभग आठ बजे खाना खाने के बाद छोटा भाई शिवा साहू मोबाइल पर फिल्म देख रहा था। इस बीच बड़े भाई राजा ने आवाज कम करने की बात को लेकर दोनों के बीच मोबाइल को लेकर छीना-छपटी हो गया। इस बीच मोबाइल गिर गया। मोबाइल गिरने से स्क्रीन टूट गया। इससे शिवा नाराज हो गया और मंगलवार की सुबह छह बजे घर से मार्कशीट, कपड़ा, आधार कार्ड व साइकल लेकर घर से चला गया। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। उसके भाइयों ने शिवा व अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से संपर्क किया। लेकिन उसका पता नहीं चला।