Wednesday, January 28, 2026

यातायात नियमों की अनदेखी से शहर में बढ़ी जाम की समस्या, शहर के ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर सबसे अधिक परेशानी

Must Read

यातायात नियमों की अनदेखी से शहर में बढ़ी जाम की समस्या, शहर के ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर सबसे अधिक परेशानी

कोरबा। शहर की यातायात व्यवस्था दिन-प्रतिदिन चरमरा रही है। जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। शाम को सड़क पर यातायात का दबाव अधिक बढ़ जाता है दिन में यातायात नियमों की अनदेखी भी अधिक होती है।
सबसे गंभीर स्थिति शहर के ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर है। यहां यातायात नियम का पालन नहीं हो रहा है। इसे तोड़ने में छोटी-बड़ी सभी गाड़ियों के चालक आगे हैं। लोग यातायात नियम का पालन करें, इसके लिए ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर अलग-अलग दिशाओं में यातायात संकेतक लगाए गए हैं। इसका मकसद ट्रैफिक नियमों का पालन कराना है। एक दिशा से जब ट्रैफिक सिग्नल हरी होती है तब गाड़ियां आगे बढ़ती है । इस दौरान तीन दिशाओं की सिग्नल लाल रहती है। लेकिन अभी यहां रेड सिग्नल को जप करने के मामले बढ़ गए हैं। यातायात पुलिस की मौजूदगी में भी लोग सिग्नल जंप करने से नहीं चुकते। पुलिस ऐसे लोगों को देखकर सीटी बजाती है बावजूद इसके लोग नियमों की अनदेखी कर सिग्नल तोड़कर आगे निकल जाते हैं। यह तब हो रहा है जब टीपी नगर चौक शहर का व्यस्ततम चौराहा है। सिग्नल तोड़ने या जंप करने की घटनाएं सीएसईबी चौक पर भी देखी जा रही है। इससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

Loading

Latest News

बाँकी मोंगरा में बंद पड़ी 4 नंबर खदान के पास चोरी के इरादे की मारपीट। गांव वालों ने पकड़ भेजा थाना

बांकी मोंगरा थाना अंतर्गत 4 नंबर खदान के सामने खड़ी ट्रैलर में लूप पाट के इरादे से आए तकरीबन...

More Articles Like This