यातायात महासंघ की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा
कोरबा। छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ की बैठक आयोजित की गई। इसमें विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। संघ ने निर्णय लिया है कि बस स्टैंड में चालक, खलासी या कुली शराब पीते पकड़े जाते हैं तो उनपर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। अपराधिक कार्रवाई के लिए मामला पुलिस को सौंपा जाएगा।
छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के उपाध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि बैठक में वाहन संचालित करने में आ रही समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा किया गया। प्रति माह एक से 10 तारीख के बीच संघ की बैठक करने पर सहमति बनी। चुनाव बाद ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बस स्टैंड से यात्री गाडिय़ों के अलावा मेटाडोर, मिनी डोर, कबाड़ वाहन को हटाने के लिए नगर निगम से शिकायत कर गाडिय़ों को हटाने की कार्रवाई करने पर भी सहमति बनी। बस स्टैंड में बस मालिक और कर्मचारियों से दुर्व्यवहार होने पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। बैठक में संघ के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, प्रफूल तिवारी, बृजेश तिवारी, अनिश शर्मा, अख्तर अली, घनश्याम राठौर, केशर स्वामी, हरशिचंद्र त्रिपाठी, अमित, सलीम मेमन, धीरू जोगी, प्रेम स्वामी सहित बस मालिक आदि उपस्थित थे।