Tuesday, September 16, 2025

युवक ने महिला ई-रिक्शा चालक की कर दी पिटाई, वीडियो वायरल, मामले की शिकायत पर एफआईआर दर्ज

Must Read

युवक ने महिला ई-रिक्शा चालक की कर दी पिटाई, वीडियो वायरल, मामले की शिकायत पर एफआईआर दर्ज

कोरबा। शहर में एक महिला ई-रिक्शा चालक और युवक की आपस में गाली- गलौज करते हुए मारपीट की घटना सरेराह देखने को मिली। युवक ने मारपीट को अंजाम दिया।
घटना की सूचना पर संघ के संरक्षक रवि मेजरवार ने पीडि़त महिला ई- रिक्शा चालक के साथ संबंधित थाने में जाकर इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस की जांच कार्यवाही जारी है। वहीं दोनों के बीच मारपीट व युवक द्वारा महिला को धड़ाधड़ पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक्टीवा स्कूटी सवार युवक हेडफोन लगाकर बहुत तेज गति से गाड़ी चलाते हुए किसी से बहस करते हुए आ रहा था और मोड़ पर महिला ई रिक्शा चालक से टकराते-टकराते बच गया। घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई किंतु उस युवक द्वारा महिला ई रिक्शा चालक के साथ मारपीट की गई। घटना का वीडियो वहां प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बनाया गया। घटना से ई रिक्शा ऑटो संघ के सभी सदस्यों में भारी आक्रोश है।

Loading

Latest News

विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र में बनी है मूलभूत समस्याएं,

विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र में बनी है मूलभूत समस्याएं, कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत...

More Articles Like This