Friday, March 14, 2025

युवक ने युवती के घर किया जमकर ड्रामा,शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

Must Read

युवक ने युवती के घर किया जमकर ड्रामा,शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

कोरबा। सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से जान-पहचान होने के बाद दोस्ती बढ़ी तो उसे युवक ने प्यार समझ लिया। जब लडक़ी के घर रिश्ता देखने मेहमान पहुंचे तो युवक ने उसके घर जाकर खूब ड्रामा किया और खुद को भी नुकसान पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक कोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सिरमिना की निवासी 19 वर्षीय पीडि़ता कॉलेज छात्रा है। उसकी जान पहचान कटघोरा निवासी बाबी जायसवाल से इंस्टाग्राम में हुई, जिससे इनकी दोस्ती हो गयी थी। फोन से दोनों की बात होती थी। इस बीच 17 जुलाई को पीडि़ता को देखने के लिए रिश्ता वाले मेहमान घर आये थे। इस बात की जानकारी बाबी जायसवाल को होने पर वह शाम 6 बजे के लगभग पीडि़ता के घर आया और जबरदस्ती घर में घुसकर गाली देने लगा। प्यार करता हूँ और तुमसे शादी करना चाहता हूँ, तुम दूसरे से शादी करने के लिए रिश्ता बुलाये हो कहकर हाथ-झापड़ से पीडि़ता को मारने लगा। बीच बचाव करने पीडि़ता की मां व बहन आये तो उनको भी हाथ-झापड़ से मारपीट किया। इतने से मन नहीं भरा तो बाबी ने पीडि़ता सहित उसकी मां व बहन के मोबाइल को पटक कर क्षति पहुंचाया। इसी दौरान तुम लोगों को फंसाऊंगा कहकर अपने पैर-हाथ को बाबी ने डंडा से मारा तथा खुद ही सिर को दीवाल पर पटका और ईट से अपने सिर को स्वयं मारा, जिससे उसे चोट लगा है। पिता की रिपोर्ट पर आरोपी बॉबी जायसवाल के विरुद्ध धारा 506, 323, 427,452, 294 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This