कोरबा/ दीपका /आज दिनांक 10 जनवरी 2026 को छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर प्रतीक्षा बस स्टैंड दीपका मैदान में मनरेगा बचाओ संग्राम एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन युवा कांग्रेस जिला कोरबा के महासचिव भरत मिश्रा जी के द्वारा किया गया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोरबा लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना चरणदास महंत जी, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी अमित सिंह पठानिया जी, छत्तीसगढ़ी युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा जी, कोरबा जिले के कांग्रेस प्रभारी एवं पूर्व विधायक श्री विनय जायसवाल जी, कटघोरा विधानसभा के पूर्व विधायक श्री पुरुषोत्तम कंवर जी, जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण के अध्यक्ष मनोज चौहान जी, हरीश परसाई जी, युवा कांग्रेस कोरबा ग्रामीण प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सचिव श्री तनवीर अहमद जी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दीपका के अध्यक्ष दिलीप सिंह जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे
मनरेगा बचाओ संग्राम में मुख्य मांगें हैं
– *काम की गारंटी* मनरेगा के तहत काम की कानूनी गारंटी बहाल की जाए।
– *मजदूरी की गारंटी* मनरेगा मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी ₹400 प्रतिदिन दी जाए।
– *जवाबदेही की गारंटी*: मनरेगा में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।
– *मनरेगा में बदलावों की वापसी*: केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा में किए गए बदलावों को वापस लिया जाए, विशेष रूप से ‘वीबी-जी राम जी’ अधिनियम को निरस्त किया जाए।
– *पंचायतों के अधिकारों की बहाली*: मनरेगा के तहत पंचायतों के अधिकारों को बहाल किया जाए
केंद्र सरकार साजिश की तहत कार्य कर रही है
जिसके तहत महात्मा गांधी जी के नाम को विलुप्त करने की साजिश हो रही है कार्यक्रम में युवा साथियों को मजबूती से कार्य करने
आने वाले दिनों में युवा साथियों के साथ मिलकर बड़े आंदोलन को युवा कांग्रेस तैयार है गांधी जी के राह चलते सत्य अहिंसा के साथ हम सभी क्रमबद्ध तरीके से अपना विरोध जताते रहेंगे
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से कटघोरा विधानसभा के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहमान खान, जिला महासचिव बालेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि अफजल अली जी रहे,
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम नगर पालिका परिषद दिपका कार्यालय के समीप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर मलार्पणकर कर किया गया
कार्यक्रम में पुर्व पार्षद इस्तेखार अली, पार्षद कमलेश जायसवाल,कोरबा NSUI नेता विशाल सिंह, श्रीमती प्रशांति सिंह, सांसद प्रतिनिधि तारकेश्वर मिश्रा, जिला अध्यक्ष आईटी-सेल कोरबा फैयाज अंसारी, शत्रुघ्न पटेल, सिकंदर खान, नगर पालिका बाँकी मोगरा के नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास, हरसेन दास महंत, तारेश राठौर, इशाक खान, शनि देव, विकाश केशवानी, अनुराग पाण्डेय, आकिब अली, मनजीत त्रिपाठी, सूर्या यादव, अनुराग सिंह, शाहबाज खान, सुहैल खान, अनुराग सिंह, वीरेन पटेल, मनीष , अभिनय कंवर, एवं भारी संख्या में युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस एनएसयूआई, के साथी गण सम्मिलित हुए कार्यक्रम के समापन में स्व. बिसाहू दास महंत जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया, कार्यक्रम का सफल आयोजन मार्गदर्शक छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री तनवीर अहमद जी रहे कार्यक्रम का सफल संचालन सांसद प्रतिनिधि अफजल अली ने किया एवं आभार प्रदर्शन जिला महासचिव भरत मिश्रा जी के द्वारा किया गया…l
![]()

