यूनिवर्सिटी ने 20 तक दिया आवेदन जमा करने का समय, ऑनलाइन पूरक परीक्षा फार्म भरने मिला मौका
कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी ने पूरक परीक्षार्थियों के आवेदन 20 अक्टूबर तक जमा किए जाने की घोषणा की है। परीक्षा फार्म जमा करने वाले छात्रा बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकेंगे। अटल यूनिवर्सिटी से जिले में शासकीय व अशासकीय 28 कॉलेज संबद्ध हैं। इन कॉलेजों से मुख्य परीक्षा 2025 के स्नातक पाठ्यक्रमों बीए, बीएससी, बीएससी , बीकॉम, बीबीए, बीसीए भाग दो व तीन के पूरक घोषित परीक्षार्थियों को पूरक परीक्षा में शामिल होने अवसर दिया गया है। इसके लिए संबंधित छात्रों को ऑनलाइन पूरक परीक्षा फार्म भरने के लिए 20 अक्टूबर का समय दिया गया है। बिना विलंब शुल्क के बढ़ाई गई तिथि का लाभ उन छात्रों को मिलेगा ,जो अब तक ऑनलाइन पूरक परीक्षा आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं। लीड कॉलेज कोरबा के अनुसार जिले से हर साल लगभग डेढ़ हजार विद्यार्थी पूरक परीक्षा में शामिल होते हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने वाले छात्रों को 24 अक्टूबर तक भरे गए ऑनलाइन पूरक परीक्षा आवेदनों की हार्डकापी, ऑनलाइन शुल्क भुगतान की रसीद व समस्त अनिवार्य दस्तावेजों की स्व प्रमाणित छायाप्रति संबंधित कॉलेज या परीक्षा केन्द्र में जमा करना होगा। अन्यथा आवेदन की प्रक्रिया अपूर्ण मानी जाएगी और छात्र को परीक्षा से वंचित भी होना पड़ सकता है।
![]()

