Thursday, September 18, 2025

रजत जयंती महोत्सव के तहत कमला नेहरु कॉलेज के विद्यार्थियों का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित, विकसित भारत के लक्ष्य को पाने युवा योगदान सुनिश्चित करेंगे-गोपाल मोदी

Must Read

रजत जयंती महोत्सव के तहत कमला नेहरु कॉलेज के विद्यार्थियों का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित, विकसित भारत के लक्ष्य को पाने युवा योगदान सुनिश्चित करेंगे-गोपाल मोदी

कोरबा। हम सभी इस वर्ष छत्तीसगढ़ की स्थापना की रजत जयंती उत्सव मना रहे हैं।खासकर आप सभी युवाओं के लिए इस उत्सव को मनाने के पीछे की वजह को जानना जरुरी है। एक ओर शिक्षक तो दूसरी ओर आप सभी युवा विद्यार्थी यहां बैठे हैं और सभी सभी को इस दिशा में सोचना चाहिए कि हम अपने भारत को विकसित देश और छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश कैसे बनाएंगे। देश के प्रधानमंत्री ने इस लक्ष्य को हासिल करने वर्ष 2047 का समय निर्धारित किया है और आपका भी यह नैतिक दायित्व है कि जब देश और प्रदेश विकसित बन जाएगा तो उसमें आपका क्या योगदान शामिल होगा। इसलिए इस मंच से मैं यही कहना चाहूंगा कि आज आप सभी एक संकल्प लेकर जाएं कि भारत को विकसित बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे।
यह बातें मंगलवार को कमला नेहरु महाविद्यालय में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कमला नेहरु महाविद्यालय समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने कही। छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय में 5 से 12 सितंबर तक विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे श्री मोदी ने स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमला नेहरु महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रुप में महाविद्यालय समिति के सहसचिव उमेश लाम्बा एवं प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने भी मौजूदगी दर्ज कराते हुए विद्यार्थियों को पुरस्कृत व प्रेरित किया। रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर पहले दिन महाविद्यालय में वृहद रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था। रक्तदान का महादान करने वाले रक्तवीरों में सहायक प्राध्यापक गोविंद माधव उपाध्याय, अतिथि प्राध्यापक सुरेंद्र कुर्रे व अविनाश साहू, छात्रों में शिवराज थवाइत, शरद पटेल, अनिश कुमार एवं सुकांत श्रीवास्तव को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसी तरह विकसित छत्तीसगढ़ एट 2047 विषय पर सेमिनार में निधि रत्नाकर प्रथम, जियांशी जे देवांगन, जूही व चंचल द्वितीय एवं सबा अंजूम, अनन्या वाल्मिकी तृतीय रही। क्विज स्पर्धा में प्रज्ञा साहू प्रथम, इशिका दास महंत द्वितीय, शिवराज थवाइत व निकिता साहू तृतीय स्थान पर रहे। भाषण स्पर्धा में निकिता साहू प्रथम, प्रज्ञा साहू द्वितीय, रीना यादव व कुणाल आजाद रजक तृतीय स्थान पर रहे। प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने स्वागत उद्बोधन दिया और छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती महोत्सव पर हुए कार्यक्रमों की रुपरेखा प्रस्तुत की।
बाक्स
आज से आगामी स्पर्धाओं की तैयारी में जुट जाएं विद्यार्थी- शर्मा
परंपरा के अनुरुप कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की संगीतमय वंदना के बीच दीप प्रज्ज्वलन एवं छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत के सामूहिक गान से हुआ। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा इस तरह की प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से खुद के आंकलन-परीक्षण कर अपनी प्रतिभाएं निखारने का अवसर मिलता है। उन्होंने रजत जयंती महोत्सव में हुई गतिविधियों के आयोजन में उत्कृष्ट योगदान के लिए महाविद्यालय परिवार को सराहा और पुरस्कृत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही श्री शर्मा ने कहा कि अब सभी विद्यार्थी आगामी प्रतियोगिताओं के लिए कमर कस लें और आज से ही उसकी तैयारियों में जुट जाएं, ताकि अगली चुनौति में और भी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिल सके।

Loading

Latest News

द्वितीय किश्त प्राप्त आवासों को 20 अक्टूबर तक करें पूर्ण: सीईओ

द्वितीय किश्त प्राप्त आवासों को 20 अक्टूबर तक करें पूर्ण: सीईओ कोरबा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास निर्माण...

More Articles Like This